Friday, September 18, 2009

अब मैं िलखूंगा

बहुत िदनों से िलखना चाह रहा था लेिकन िहंदी टाइिपंग की िदक्‍कतों को लेकर नहीं िलख पाता था िहंदी में टाइप कर नहीं पाता था अंग्रेजी मेरी अच्‍छी है नहीं आप अपनी भाषा में िजतना अिभव्‍यक्‍त कर सकते हैं दूसरी भाषा में नहीं कोश्‍िाश करता रहूंगा िक आगे िनय िमत तौर पर िलखता रहूं चाहे कोई पढे या नहीं अब देिखए मैं टाइप कर रहा हूं कुछ िदक्‍कतें आ रही हें फुल स्‍टाप का िचह़न नहीं दे पा रहा हूं तो नन स्‍टाप चला जा रहा हूं

4 comments:

Udan Tashtari said...

नवरात्र की मंगल कामनाएँ.

आपका हिन्दी चिट्ठाजगत में हार्दिक स्वागत है. आपके नियमित लेखन के लिए अनेक शुभकामनाऐं.

एक निवेदन:

कृप्या वर्ड वेरीफीकेशन हटा लें ताकि टिप्पणी देने में सहूलियत हो. मात्र एक निवेदन है बाकि आपकी इच्छा.

वर्ड वेरीफिकेशन हटाने के लिए:

डैशबोर्ड>सेटिंग्स>कमेन्टस>Show word verification for comments?> इसमें ’नो’ का विकल्प चुन लें..बस हो गया..कितना सरल है न हटाना और उतना ही मुश्किल-इसे भरना!! यकीन मानिये!!.

Sanjay Grover said...

हुज़ूर आपका भी एहतिराम करता चलूं.........
इधर से गुज़रा था, सोचा, सलाम करता चलूं....

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

likho.narayan narayan

शशांक शुक्ला said...

अच्छा है, आपकी हिंदी कि दिक्कत दिख रही है सही हो जाएगी