Saturday, March 28, 2009

काफी अच्छा प्रयास है । लेकिन कुछ तथ्यात्मक भूले हैं । जैसे कमला जी से राहुल जी को एक नहीं दो संताने हुई। राहुल जी का देहांत सोविएत यूनियन में नहीं दार्जिलिंग में हुआ । राहुल ने १९३७ में लेनिनग्राद में लोला से विवाह के कुछ ही माह के बाद हिंदुस्तान चले आए । लोला ने पुत्र इगोर को जन्म दिया उस समय राहुल हिंदुस्तान में थे। राहुल जी ने अपने इस पुत्र को सोवियतकी दूसरी यात्रा में देखा लगभग ६ वर्षो बाद । राहुल जी ने सेकंड वर्ल्ड वार के बाद सोविएत की yaatra की thi और इस यात्रा में वे वहां लगभग सवा साल रहे थे। इसके बाद वे सोविएत यूनियन अपने जीवन के आखरी चरणमें इलाज कराने गए थे.

1 comment:

Ashutosh said...

सुनील कुमार जी,मै आपका धन्यवाद देता हूँ कि आपने सही तथ्यों की ओर मेरा ध्यान दिलाया । आपका इसी तरह स्नेह और सहयोग मिलता रहे ताकि मै इस कार्य को और अधिक उपादेय बना सकूं।